मनरेगा व आवास की शिकायतों के लिए हेल्प नंबर जारी, डीसी करेंगे सुनवाई

योजनाओं में लायी जायेगी पारदर्शिता, शिकायतकर्ता की गोपनीय रखी जायेगी पहचान

By SANJEET KUMAR | May 23, 2025 11:42 PM

गोड्डा. मनरेगा व आवास योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को देखते हुए डीसी जिशान कमर की ओर से बड़ी पहल करते हुए ग्रामीणों से समस्या के समाधान को लेकर हेल्पनंबर जारी किया है. इस नंबर के माध्यम से वाटसऐप ग्रुप में अब कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है. इन शिकायतों पर डीसी की ओर से सीधे कार्रवाई की जायेगी. साथ ही शिकायत करने वाले की पहचान गोपनीय रखे जाने की बात बतायी गयी है. डीसी श्री कमर ने बताया कि मनरेगा और आवास योजना से जुड़े किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर ””””””””8084145238”””””””” पर अपनी बातों को रखा जा सकता है. शिकायतों के त्वरित गति से समाधान करने में सहायता मिलेगी. पहल प्रशासन की जनता से जुड़ाव बढ़ाने और उनकी समस्याओं को सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा.

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने की 65 आवेदनों की जांच

गोड्डा. समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई. इस दौरान विभिन्न प्राकृतिक आपदा से प्राप्त आवेदन की स्वीकृति को लेकर 65 आवेदन का समेकित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. आवेदनों की क्रमवार समीक्षा की गयी. इस दौरान प्राकृतिक आपदा में सड़क दुर्घटना, वज्रपात, पानी में डूबने से मृत्यु, अग्निकांड, अतिवृष्टि व कोविड -19 से प्राप्त आवेदनों पर विचार -विमर्श किया गया. सभी आवेदनों के अभिलेख को अंचल, अनुमंडल व अपर समाहर्ता के स्तर से उचित जांच कर अग्रसारित करने, केस का अद्यतन स्थिति, प्राथमिकी का स्पष्ट प्रतिवेदन, थाना कांड संख्या आदि को अभिलेख के साथ संलग्न करने, मृतक के आवेदन के संबंध को स्पष्ट करने, हीट एंड रन के मामले को सड़क सुरक्षा समिति में भेजने, झारखंड भवन एव्ँ अन्य निर्माण के कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत मृतक के निबंधित होने अथवा नहीं होने प्रतिवेदन अंकित करने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा मृत्यु के कारणों का चेक लिस्ट अभिलेख में संलग्न करने का भी निर्देश दिया गया. ताकि योग्य आवेदकों को त्वरित सरकार की योजनाओं का लाभ मिल पाये. मौके पर एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, डीएसपी जेपीएन चौधरी, नगर प्रशासक आशीष कुमार व आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है