फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर घाट कुराबा पंचायत में रात्रि चौपाल
स्वास्थ्य विभाग ने दी दवा सेवन की जानकारी, 11 अगस्त से घर-घर जाकर खिलायी जाएगी दवा
पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पथरगामा की ओर से बुधवार की शाम घाट कुराबा पंचायत के शिव मंदिर प्रांगण में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने की, जबकि केटीएस रामबिलास पंडित ने उपस्थित ग्रामीणों को फाइलेरिया से बचाव व रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाली गंभीर बीमारी है, जिससे बचाव के लिए सरकार की ओर से आईडीए/एमडीए दवा उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान की सफलता आम लोगों के सहयोग और दवा सेवन पर निर्भर है. बताया गया कि अभियान की शुरुआत पहले दिन बूथों पर दवा खिलाकर की गयी है. अब 11 अगस्त से 25 अगस्त तक स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा लोगों को खिलाएंगे. विशेष सावधानी के रूप में बताया गया कि गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और अत्यंत वृद्धजनों को यह दवा नहीं दी जाएगी. कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों से अपील की गयी कि वे स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें और समय पर दवा का सेवन कर फाइलेरिया उन्मूलन में अपनी भागीदारी निभायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
