स्कूली बच्चों के बीच बांटी गयी पाठ्य सामग्री

प्रधानाध्यापक तोहिद आलम ने बच्चों को अनुशासन के महत्व के बारे में बताया

By SANJEET KUMAR | June 11, 2025 12:06 AM

महागामा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिल्हा में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान विद्यालय में नामांकित पहली से आठवीं तक के 252 छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री किट के तहत पेन, पेंसिल, रबर, कटर सहित अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान किया गया. शिक्षक रितेश रंजन ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना था, ताकि पढ़ाई में कोई बाधा न आये. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक तोहिद आलम ने बच्चों को अनुशासन के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करने को प्रेरित किया. इस अवसर पर शिक्षक मनीष कुमार, रितेश रंजन, शाहीन जावेद, मोजीबुल हक, इनामुल हक, शमीम अख्तर, मुबारक करीम और इब्नूल हसन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है