जमीन की पेच में फंसा हनवारा थाने का भवन, कार्य नहीं हो सका शुरू

कई वर्षों के बाद हनवारा थाने के भवन के लिए राशि आवंटित की गयी. कार्य शुरू कराया गया. पर इसके बाद भी जमीन के आवंटन में कार्य फंसा हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2025 7:05 PM

अपना भवन नहीं होने के कारण जैसे-तैसे हो रहा है काम, पुलिसकर्मियों के लिए आवास तक नहीं प्रतिनिधि, हनवारा महागामा प्रखंड के हनवारा पुलिस भवन को अब तक नहीं बनाया जा सका है. जमीन की पेच में भवन का निर्माण फंस गया है. एक तो कई वर्षों के बाद हनवारा थाने के भवन के लिए राशि आवंटित की गयी. कार्य शुरू कराया गया. पर इसके बाद भी जमीन के आवंटन में कार्य फंसा हैं. भवन के अभाव में हनवारा थाने में जैसे-तैसे कार्यों को निबटाया जा रहा है. मालूम हो कि तकरीबन डेढ़ दशक से हनवारा के सामुदायिक भवन में थाना संचालित हो रहा है. इसे पहले ओपी का दर्जा दिया गया था. फिर ओपी को थाने का दर्जा दिया गया. अब तक अपना भवन नहीं हो पाया हैं. सामुदायिक भवन में पुलिस कर्मियों के रहने के लिए जगह नहीं हैं. थाने का संचालन जैसे-तैसे हो रहा है. पुलिसकर्मियों को रहने के लिए आवास उपलब्ध नहीं है. मजबूरन जर्जर भवन में किसी प्रकार रहने को विवश हैं. ठंड में पुलिसकर्मियों अपना समय किसी तरह काट लेते हैं. किंतु गर्मी के मौसम में बचने के लिए रात-दिन टहल कर समय बिताते हैं, जहां हनवारा थाना का संचालन किया जा रहा है. वहां लॉकअप, छत आदि की स्थिति भी काफी दयनीय है. एक ही शौचालय जिसका इस्तेमाल सभी करते हैं. जब्त की गयी गाड़ियां को भी रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. इस कारण गाड़ी के सामान चोरी होने की भी आशंका बनी रहती है. गौरतलब हो कि विभाग की ओर से हनवारा थाना भवन के लिए जमीन चिह्नित करने का कई बार प्रयास किया जा चुका है. पर मामला जमीन के पेच में फंस गया हैं. जमीन के अभाव में हनवारा थाना का कार्य आरंभ नहीं किया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है