profilePicture

झामुमो सरना धर्म कोड की मांग को लेकर धरना आज

गोड्डा प्रखंड इकाई ने बैठक कर जुटने का किया आग्रह

By SANJEET KUMAR | May 26, 2025 11:32 PM
झामुमो सरना धर्म कोड की मांग को लेकर धरना आज

झामुमो सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आज अशोक स्तंभ पर महाधरना देगा. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी की गयी है. यह धरना पूरे राज्य में झामुमो जिला इकाई की ओर से दिया जाएगा. इस बाबत गोड्डा प्रखंड इकाई के अध्यक्ष इसुफ अंसारी की अध्यक्षता में बैठकर जुटने का आह्वान किया गया. इसुफ के साथ-साथ कई नेता बैठक में जुटे थे. सबों ने धरना कार्यक्रम को सफल बनाये जाने का आह्वान किया. बताया कि धरना कार्यक्रम के सफलता को लेकर उनकी टीम द्वारा जनसंपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाये जाने की अपील की गयी है. धरना के बाद डीसी के माध्यम से एक मांग पत्र प्रधानमंत्री के नाम सौंपा जाएगा, जिसमें जनगणना में सरना धर्म कोड व आदिवासी धर्म कोड का अलग से कॉलम बनाये जाने की मांग रखी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version