महागामा टीम ने शानदार गोल कर फाइनल मैच जीता

कड़े संघर्ष के बाद महागामा टीम ने शानदार गोल करते हुए फाइनल मैच जीत लिया. विजेता बनने का गौरव हासिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 8:18 PM

लहठी गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, नीमा कला टीम बनी उपविजेता प्रतिनिधि, महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लहठी पलहारपुर पंचायत के लहठी गांव में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबला महागामा व नीमा कला टीम के बीच खेला गया. इस दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. कड़े संघर्ष के बाद महागामा टीम ने शानदार गोल करते हुए फाइनल मैच जीत लिया. विजेता बनने का गौरव हासिल किया. इस अवसर पर विजेता महागामा टीम को तेज नारायण हांसदा व मलय कांतिदास ने संयुक्त रूप से 30 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. उपविजेता नीमा कला टीम को गंगाराम टुडू और बेटा राम मुर्मू ने बीस हजार नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार जीतलाल मुर्मू को मिला, जबकि मैन ऑफ द मैच का खिताब रामलाल ने अपने नाम किया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राजेंद्र मुर्मू को प्रदान किया गया. टूर्नामेंट के दौरान मैदान के चारों ओर दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन ताली बजाकर कर रहे थे. मौके पर बच्चों के लिए 200 मीटर दौड़ का भी आयोजन किया, जिसमें आशीष कुमार मड़ैया ने प्रथम स्थान, सुमित टुडू ने द्वितीय और शिवनंदन टुडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर अतिथि मलय कांति दास ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और अनुशासन की भावना बढ़ाती है. सफल आयोजन के लिए कमेटी सदस्यों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है