डोय गांव में युवक के घर में रखा दो देसी कट्टा बरामद, आरोपी को जेल

संजय रविदास पर आयुध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 11:51 PM

मेहरमा थाना क्षेत्र के डोय गांव में युवक के घर से दो देसी कट्टा को पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना पर मेहरमा थाना क्षेत्र के डोय गांव निवासी वशिष्ठ रविदास के पुत्र संजय रविदास के घर से पुलिस ने अवैध देसी कट्टा बरामद किया है. पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया है. इस बाबत महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते मंगलवार संध्या 4:00 बजे के करीब गुप्त सूचना के आधार पर मेहरमा थाना क्षेत्र के संजय रविदास के घर में अवैध देसी कट्टा रखने की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र बल के साथ टीम गठित कर ग्राम डोय पहुंच कर संजय रविदास से पूछताछ कर स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घर के छज्जे पर रखा दो देसी कट्टा बरामद किया गया. वहीं संजय रविदास पर आयुध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. छापेमारी में मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी, सहायक अवर निरीक्षक खालिद अहमद खान सहित सशस्त्र बल शामिल थे. हालांकि पुलिस यह नहीं बता पायी कि इसका पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास भी है. साथ ही पुलिस ने यह भी नहीं बताया कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version