खराब चापाकलों की नहीं हो रही मरम्मत, उवि में भी परेशानी
खराब चापाकलों की नहीं हो रही मरम्मत, उवि में भी परेशानी
प्रतिनिधि, पथरगामा. पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करने में पीएचईडी विभाग पूरी तरह से सुस्त दिख रहा है. रानीपुर पंचायत के बंदनवार गांव स्थित हाई स्कूल परिसर में लगा सरकारी चापाकल विगत एक वर्ष से अधिक समय से खराब पड़ा हुआ है. बताया जाता है कि स्कूल परिसर का चापाकल केवल एक शोभा की वस्तु बनकर रह गया है, जहां सुबह और शाम के समय गांव के बच्चे चापाकल पर खेलकूद किया करते हैं. चापाकल के हैंडल, चैन और पाइप में खराबी होने के कारण यह उपयोगी साबित नहीं हो रहा है. चापाकल चालू स्थिति में रहने पर स्कूल के बच्चों के साथ-साथ आसपास के घरों के लोगों को भी पानी की सुविधा मिलती थी. फिलहाल पीने योग्य पानी देने वाले इस सरकारी चापाकल की सुध लेने की फुर्सत संबंधित विभाग के पास नहीं है. इस संबंध में पूछे जाने पर रानीपुर पंचायत की मुखिया जयरानी देवी ने कहा कि जल्द से जल्द चापाकल की मरम्मत के लिए वे प्रयासरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
