पनपिया पोखर के जीर्णोद्धार का मंत्री ने किया शिलान्यास

किसानों को मिलेगा सिंचाई सुविधा का लाभ

By SANJEET KUMAR | May 12, 2025 11:29 PM

लघु सिंचाई विभाग की ओर से राज्य संपोषित योजना मद से महागामा प्रखंड के कोयला गांव के समीप पनपिया तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया. बहुप्रतीक्षित योजना के शिलान्यास के दौरान नारियल फोड़कर शिलान्यास करते हुए जनता को संबोधित किया. करीब 52.55 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है. कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार से क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा सुदृढ़ होगी, ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है