केसीसी नवीनीकरण को लेकर किया गया जागरूक
नवीनीकरण कराने से किसानों को ब्याज में मिलती है छूट
स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय गोड्डा के दिशा-निर्देश पर गुरूवार को मेहरमा प्रखंड के कसबा पंचायत भवन में केसीसी नवीनीकरण व केसीसी ऋण को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. शिविर में स्टेट बैंक मेहरमा, डोय व कसबा के कर्मियों के अलावा दर्जनों किसानों ने भाग लिया. इस दौरान एसबीआई कसबा शाखा के शाखा प्रबंधक रंजीत मुंडा ने कार्यक्रम की शुरूआत की. कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक ने किसान भाईयों को केसीसी नवीनीकरण को लेकर जागरूक किया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि ससमय केसीसी नवीनीकरण कराने से किसानों को ब्याज में छूट मिलती है. बताया कि केसीसी ऋण सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर दिया जाता है. यदि ग्राहक ने समय से जमा कर दिया, तो इस पर तीन प्रतिशत की छूट मिल जाती है. ग्राहक को केवल चार प्रतिशत ब्याज ही अदा करना होता है. लेकिन यदि 13 माह के अंदर ग्राहक ने ऋण वापसी नहीं की, तो खाता एनपीए हो जाएगा और एनपीए खाता पर ग्राहक को 12.75 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना पड़ेगा. साथ ही साथ उन्होंने किसानों को बताया कि प्रत्येक वर्ष केसीसी खाताधारक का नवीनीकरण किया जाता है, जिससे उनका खाता एनपीए नहीं होता है. वैसे किसान जो समय पर नवीनीकरण कराते हैं, उन्हें ऋण माफी का लाभ भी सरकार की ओर से दिया जाता है. वहीं, साथ ही जागरूकता शिविर में मौजूद वैसे किसान जो केसीसी ऋण से वंचित थे, उन्हें आवश्यक जानकारी साझा करते हुए केसीसी ऋण का लाभ उठाने की बात कही गयी. मौके पर एसबीआई मेहरमा शाखा के फील्ड ऑफिसर अभय कुमार, आशीष कश्यप, मुर्तजा, सुमित कुमार, साजन कुमार ठाकुर, सुभाष ठाकुर, संतोष कुमार मिश्रा, बलराम मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
