स्कूलों में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायें : बीपीओ

बीआरसी पथरगामा में शनिवार को बीआरपी व सीआरपी की बैठक बीपीओ मरियम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By SANJEET KUMAR | September 27, 2025 11:29 PM

पथरगामा. बीआरसी पथरगामा में शनिवार को बीआरपी व सीआरपी की बैठक बीपीओ मरियम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें पहले की बैठक की संपुष्टि की गयी. वहीं बीपीओ ने सभी बीआरपी व सीआरपी को निर्देश देते कहा कि जितने भी स्कूल हैं. सभी स्कूलों में शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति के साथ छात्र की उपस्थिति सुनिश्चित करानी है. कहा कि प्रखंड के जिस विद्यालय में शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की है. संबंधित संकुल के बीआरपी एवं सीआरपी को विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति की जांच कर सूचना देना है. बैठक में प्रखंड में किये गये पौधरोपण के बारे में समीक्षा की गयी. विद्यालय में पुस्तक वितरण करने का निर्देश दिया गया. वहीं बैठक में आये सभी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अधीन कितने विद्यालय का भवन जर्जर हैं, उसकी सूची अविलंब कार्यालय में जमा करायें. मौके पर मनोज कुमार राणा, वीरेंद्र, राजेश सिंह, संजीव कुमार झा, विश्वजीत सिंह, नर्मदेश्वर झा, मो रईस आलम, राजेश मिश्रा, विपिन झा, दिलीप साह, राजीव कुमार, जयप्रकाश साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है