इसीएल के माइनिंग सरदार को मारपीट कर किया घायल

राजमहल कोल परियोजना में कार्यरत माइनिंग सरदार दुर्गेश पांडे को अज्ञात 4 से 5 बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया. परियोजना के सिक्योरिटी इंचार्ज दिनेश ओझा ने बताया कि माइनिंग सरदार परियोजना के कांटा घर के पास साफ-सफाई का कार्य करा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2025 7:27 PM

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रबंधन ने थाने में दिया आवेदन प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना में कार्यरत माइनिंग सरदार दुर्गेश पांडे को अज्ञात 4 से 5 बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया. परियोजना के सिक्योरिटी इंचार्ज दिनेश ओझा ने बताया कि माइनिंग सरदार परियोजना के कांटा घर के पास साफ-सफाई का कार्य करा रहे थे. इस दौरान बगल के गांव के अज्ञात चार से पांच बदमाश आकर परियोजना में नौकरी का मांग करने लगे. सरदार से मारपीट भी करने लगे. अज्ञात व्यक्ति के मारपीट से सरदार के सिर पर गंभीर चोट लगी है. घायल हो गये हैं. परियोजना के प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी ने बताया कि परियोजना में घेराबंदी की गयी जमीन पर कार्य कर रहा था. जमीन कई वर्ष पूर्व प्रबंधन के द्वारा अधिग्रहण किया गया था. असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट की गयी है. परियोजना को नुकसान भी हुआ है. पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि घायल पदाधिकारी का ऊर्जानगर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. खतरे से बाहर हैं. ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार ने कहा कि मारपीट का आवेदन मिला है. पुलिस जांच कर रही है. दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है