ड्यूटी के दौरान इसीएल कर्मी की मौत, परियोजना क्षेत्र में शोक

ड्यूटी के दौरान इसीएल कर्मी की मौत, परियोजना क्षेत्र में शोक

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2025 7:28 PM

प्रतिनिधि, बोआरीजोर. राजमहल कोल परियोजना में कार्यरत डंपर ऑपरेटर अमित किस्कू ( ग्राम: बड़ा भोराय) की मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को उनकी ड्यूटी दूसरी शिफ्ट में थी. देर रात वे कंट्रोल रूम में बैठकर कुछ कार्य कर रहे थे, तभी अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई. परियोजना के खनन क्षेत्र में कार्यरत अन्य कर्मियों द्वारा उन्हें ऊर्जा नगर अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टर यूके चौधरी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यूनियन नेता रामजी साह, प्रवीण कुमार, प्रमोद हेंब्रम, शंकर गुप्ता, सीताराम महतो और बाबूलाल किस्कू ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक मधुर व्यवहार के व्यक्ति थे. उनकी अचानक मौत हो जाने से परियोजना काफी प्रभावित हुई है. यूनियन नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है