बेलटिकरी गांव के दर्जनों लोग आवास योजना से वंचित
आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से फूस व कच्चे के घरों में रहने को विवश हैं लोग
महागामा प्रखंड क्षेत्र के करणु पंचायत अंतर्गत बेलटिकरी गांव के दर्जनों लोग आवास योजना से वंचित हैं. इस संबंध में आवास योजना से वंचित गरीब परिवार की मिलन देवी, संजू देवी, इंदु देवी, मुन्नी देवी, सजन मौसमात, ललिता देवी, सती देवी, ममता देवी, खुशबू देवी ने बताया कि उन लोगों का परिवार मजदूरी कर भरन पोषण करता है. इसके बावजूद वर्षों से आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण फूस व प्लास्टिक के कच्चे घरों में रहने की व्यवस्था है. रामू मंडल ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उनका घर जल गया था. आग लगने की घटना में घर सहित पांच बकरी और एक गाय भी जल गया था. इसके बावजूद अब तक उसे आवास योजना का लाभ नही मिल पाया है. इसके कारण फूस के घर में रहने को विवश हैं. बिंदेश्वरी मंडल ने बताया कि बेलटिकरी गांव मुख्य सड़क बजरंगबली मंदिर के सामने वह फूस के घर में वर्षों से रहते हैं. ऐसे में योग्य लाभुकों के रहने के बावजूद अब तक आवास योजना का लाभ नही मिल पाया है. कई बार प्रयास करने के बावजूद भी सफलता हाथ नहीं लगी. आवास योजना का लाभ दिलाने को लेकर सरकारी कर्मी द्वारा भी उदासीनता बरती जाती है. इसके कारण पक्का मकान में रहने का उनका सपना अब तक अधूरा है. पक्का आवास नहीं रहने के कारण विशेष कर ठंड व बरसात के दिनों में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. निर्धन परिवार से होने की वजह से अपने पैसे से मकान बना पाना उन लोगों के वश में नहीं है. इसलिए सरकारी आवास योजना मिलने की आस लगाये हुए है. आवास योजना से वंचित ग्रामीणों ने बीडीओ से आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
