profilePicture

15 वर्ष पूर्व बना शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आवंटन के अभाव में जर्जर

आवंटन व रखरखाव के अभाव में कई जगह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का दरवाजा तक गायब

By SANJEET KUMAR | June 15, 2025 11:57 PM
15 वर्ष पूर्व बना शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आवंटन के अभाव में जर्जर

महागामा प्रखंड क्षेत्र के महागामा हटिया, केंचुआ चौक, लहठी में 15 वर्ष पूर्व बना शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आवंटन के अभाव में जर्जर हो गया है. इसके कारण स्थानीय युवाओं को रोजगार करने का अवसर प्राप्त नहीं हो पा रहा है, मालूम हो कि 15 वर्ष पूर्व आधारभूत संरचना के तहत जिला परिषद के फंड से प्रत्येक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगभग ढाई लाख की लागत से पांच दुकानें बनीं थी, जहां प्रत्येक स्थान पर दो-दो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स 5 लाख की लागत से बना था. लेकिन आवंटन व रखरखाव के अभाव में कई जगह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का दरवाजा तक गायब हो गया है. वहीं कई जगह जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है, स्थानीय युवा पप्पू कुमार, सुदर्शन कुमार, राकेश यादव, रोहित कुमार ने बताया कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनने से युवाओं में रोजगार का अवसर प्राप्त होने की आस जगी थी. लेकिन प्रशासन द्वारा सकारात्मक रुख अख्तियार नहीं करने से आवंटन के अभाव में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जर्जर हो गया है. वर्तमान समय में शॉपिंग कांप्लेक्स में पुवाल सहित अन्य सामान रखकर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. वहीं क्षेत्र के बेरोजगार युवा महंगा किराया या झोपड़ी बनाकर स्वरोजगार के लिए दुकान खोलने को विवश हैं. महागामा प्रखंड क्षेत्र के तीन स्थानों पर बने जर्जर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की मरम्मती कराने की मांग स्थानीय लोगों ने किया है. इससे युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version