बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे कामगार की मौत, परिवार में कोहराम

महागामा-ललमटिया मार्ग पर शराब के नशे में सवार चालक ने मारी टक्कर, पुलिस ने शुरू की जांच

By SANJEET KUMAR | November 9, 2025 11:08 PM

गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. महागामा-ललमटिया मुख्य सड़क मार्ग पर दियाजोरी रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार ने पैदल जा रहे अमरकांत सिंह (37), पिता स्व. सीताराम सिंह, निवासी मधुरा, बलबड्डा थाना क्षेत्र को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल अमरकांत सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया. रास्ते में ही अमरकांत सिंह की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार, हादसे में इस्तेमाल बाइक (जेएच 17 एएफ 5239) पर सवार चालक शराब के नशे में था और टक्कर मारने के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया. मृतक एनटीपीसी के अधीन एक प्राइवेट कंपनी में मुंशी के पद पर कार्यरत थे. परिजनों ने बताया कि अमरकांत सिंह अपने पीछे पत्नी मोनी देवी और तीन छोटे पुत्रों को छोड़ गये हैं. परिवार ने कंपनी से आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया. स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन हादसे की गंभीरता को देखते हुए सड़क सुरक्षा और शराब पीकर वाहन चलाने के खतरे पर चेतावनी दे रहे हैं. यह घटना इलाके में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को स्पष्ट करती है. महागामा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरार चालक की तलाश में पूरे क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि यदि किसी ने बाइक सवार की पहचान की हो, तो तुरंत जानकारी दें, ताकि दोषी को न्याय के कटघरे में लाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है