घर-घर जाकर बारीकी से बनायें नजरी नक्शा : किशोर झा

जिओ फेसिंग के बारे में भी विस्तार से दी गयी जानकारी

By SANJEET KUMAR | June 20, 2025 11:57 PM

बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में बीएलओ एवं सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इस दौरान प्रशिक्षक कल्याण पदाधिकारी किशोर झा ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रखंड के छह पंचायत के बीएलओ एवं सुपरवाइजर भाग लिया है. यह सभी पंचायत बरहेट विधानसभा के अंतर्गत आता है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को घर-घर जाकर बारीकी से नजरी नक्शा बनाना है. गांव में पहुंच कर मतदान केंद्र, सड़क एवं ग्रामीण के घर को नक्शा में दर्शाना है. नक्शा में ग्रामीण के परिवार की संख्या को भी अंकित करना है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा नक्शा बनाने में कोई भी लापरवाही नहीं करना है. उन्होंने जिओ फेसिंग के बारे में भी विस्तार से बताया. कहा कि फेंसिंग के दौरान मतदान केंद्र को घेराबंदी करते हुए विस्तार से नक्शा में दिखाना है. इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से नक्शा बनाने की विधि को विस्तार से जानकारी दिया गया. मौके पर जीपीएस गरीब हरिजन, सुबोध कुमार, उज्जवल कुमार, अंतू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है