महागामा के विश्वासखानी में पेयजल संकट गहराया

पेयजल के किल्लत की जानकारी होने के बावजूद कोई पहल नहीं कर रहा विभाग

By SANJEET KUMAR | June 11, 2025 12:09 AM

महागामा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न गहरा गयी है. प्रखंड के विश्वासखानी गांव में चापाकल खराब होने के कारण दूसरे घर से पानी लाकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. मामले की जानकारी होने के बावजूद विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार एक चापाकल दो महीने से खराब पड़ा है. वार्ड नंबर छह के ग्रामीण चंदन साह, जयकांत साह, कैलाश साह, अधिकलाल साह, चंदा देवी, रेणु देवी, रीता, अन्नू प्रिया देवी, सोनी देवी, ऋतु देवी, पिंकी देवी आदि ने बताया कि टोले में स्थित चापाकल दो महीने से खराब पड़ा है. कई बार मुखिया व विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. आकर चापाकल की जांच भी की और अविलंब मरम्मत करने का आश्वासन भी दिया. इसके बावजूद एक माह से ज्यादा समय बीत जाने पर भी कोई पहल नहीं हुई है. इस टोले में 30 से 40 घर यानी 150 परिवार को दूसरे घर से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में ग्रामीण आपस में चंदा कर कई बार इसकी मरम्मत करा चुके हैं. परंतु अब संभव नहीं है. क्योंकि इस मोहल्ले में सभी गरीब तबके के लोग रहते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इस विकट परिस्थिति में भी स्थानीय मुखिया व विभाग इस ओर कोई पहल नहीं कर रहा है. इससे भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने विभाग से अविलंब इसकी मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है