नयी शराब नीति पर आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं भाजपाई : हेमलाल

ग्राम सभा का फैसला और ग्राम सभा का होना आवश्यक

By SANJEET KUMAR | May 26, 2025 11:45 PM

नयी शराब नीति पर राज्य के आदिवासियों को भाजपा नेता बरगलाने व गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उक्त बातें लिट्टीपाड़ा विधायक सह झामुमो के प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने किसान भवन में कही. इनके साथ जिला झामुमो अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल भी उपस्थित थे. बताया कि भाजपा के नेता शराब नीति के मुद्दे पर आदिवासियों को भड़का कर सरकार का पुतला फुंकवाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड में पेशा कानून लागू किया गया है. वही यह तय करेगी कि कहां शराब दुकान खुलना है और कहां नहीं. इस कानून के तहत सभी तरह के कामों में ग्राम सभा का फैसला और ग्राम सभा का होना आवश्यक है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेता खुद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बता रहे हैं कि वर्तमान सरकार अभी 1000 करोड़ से ज्यादा मुनाफा नहीं बढ़ पा रही है और हमारे सरकार के समय में 1900 करोड़ का मुनाफा हुआ था. बताया कि उत्पाद व मद्य निषेध विभाग एक ऐसा विभाग है, जिससे सरकार को मोटा राजस्व की प्राप्ति होगी. सरकार अपने राजस्व को बढाने का काम कर रही है, जिस पर सूबे में भाजपाई अनर्गल राजनीति करने का काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है