विद्यार्थियों को टेस्ट में अनिवार्य रूप से उपस्थित करायें : डीसी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बाजितपुर और लकड़मारा दह का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 8:52 PM

उपायुक्त ने शैक्षणिक संस्थानों व कार्यालय परिसर का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, मेहरमा उपायुक्त अंजली यादव ने शनिवार को मेहरमा प्रखंड के कई शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी परिसरों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्लस टू अपग्रेड गर्ल्स हाइस्कूल मेहरमा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बाजितपुर और लकड़मारा दह का जायजा लिया. गर्ल्स हाइस्कूल के निरीक्षण के दौरान डीसी ने शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति पंजी की जांच की और शिक्षकों से विषयवार पढ़ाई की जानकारी ली. प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्रों की संख्या के मुकाबले कक्षाओं की संख्या कम है, जिससे एक कक्षा में 90 छात्र बैठते हैं. डीसी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया. शिक्षकों को उपस्थिति बढ़ाने तथा टेस्ट परीक्षा में छात्रों की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान डीसी ने महिला वार्ड, शिशु वार्ड, दवा भंडार और स्टॉक रूम की जांच की. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक्सपायर होने वाली दवाओं के जल्द उपयोग का निर्देश दिया. बीस सूत्री अध्यक्ष शशांक सिन्हा ने चिकित्सकों के जर्जर क्वार्टर की समस्या रखी, जिस पर डीसी ने मरम्मत कराने का आश्वासन दिया. कस्तूरबा विद्यालय में डीसी ने स्वयं छात्र बनकर शिक्षकों से पढ़ाने को कहा और पढ़ाई की गुणवत्ता से संतुष्ट हुईं. अंत में डीसी ने लकड़मारा पंचायत के लकड़मारा दह का निरीक्षण कर सिंचाई व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि दह के विकास से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. मौके पर एसडीओ आलोक वरण केसरी, बीडीओ अभिनव कुमार और सीओ मदन महली मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है