गैंगरेप की शिकार पीड़िता का सदर अस्पताल में होगा उपचार

डीसी व एसपी पहुंचे अस्पताल, बेहतर उपचार को लेकर दिये निर्देश

By SANJEET KUMAR | June 10, 2025 11:58 PM

सुंदरपहाड़ी में गैंगरेप की शिकार पीड़िता का सदर अस्पताल में समुचित उपचार कराया जाएगा. अस्पताल प्रबंधन की उचित देखरेख में पीड़िता को जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम संवेदनशील है. घटना की गंभीरता को लेकर डालसा की ओर से पहले से ही विशेष पहल करने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन भी मामले को लेकर गंभीर है. मंगलवार को डीसी अंजली यादव व एसपी मुकेश कुमार के अलावा जिले के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीडिता से मुलाकात की. परिजनों को भी बेहतर तरीके से उपचार कराये जाने का निर्देश दिया. अस्पताल प्रबंधन को इस मामले में बेहद ही संवेदनशीलता से देखे जाने को कहा गया है. अस्पताल के विशेष कमरे में पीडिता को बेहतर उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है. महिला डॉक्टर व नर्स को उचित देखरेख के लिए लगाया गया है. साथ ही महिला पुलिस कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति सुरक्षा के दृषटिकोण से की गयी है. मालूम हो कि सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में आदिवासी नाबालिग के साथ दरिंदगी कर दी गयी थी. कुल 10 युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा पूरे मामले को बहुत ही संजीदगी से देखा जा रहा है. सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस पदाधिकारी में डीएसपी कुमार गौरव के अलावे नगर थानेदार दिनेश महली, मधुसुदन मोदक सहित सुंदरपहाड़ी के थानेदार आशीष कुमार यादव थे. इसके अलावे सदर अस्पताल के उपाधीक्षक अरविंद कुमार, मैनेजर मोनाली आदि भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है