एसबीआई गोपीचक शाखा नये भवन में शिफ्ट, उप महाप्रबंधक ने किया उद्घाटन
ग्राहकों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगा बढ़ावा
बसंतराय प्रखंड के गोपीचक स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा को अब नये भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है. उद्घाटन समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया, जिसमें एसबीआई के उप महाप्रबंधक एस. सत्यनारायण राव ने फीता काटकर शाखा का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि पूर्व में बैंक अन्य परिसर में संचालित हो रही थी, जहां ग्राहकों को कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता था. अब नये भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ग्राहकों को सहज और सुगम बैंकिंग सेवा प्राप्त होगी. नया कार्यालय पूर्णतः वातानुकूलित है, जिसमें डिजिटल बैंकिंग, कैशलेस ट्रांजेक्शन और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कामेश्वर कुमार ने ग्राहकों को एसबीआई की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही, डिजिटल बैंकिंग और कैशलेस लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अभियान की भी घोषणा की गयी. कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने सभी अतिथियों और उपस्थित ग्राहकों का आभार प्रकट किया. मौके पर मुख्य प्रबंधक गोड्डा आलोक रंजन, रविश कुमार, उप प्रबंधक राजीव रंजन प्रसाद सहित कई अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
