नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना में डूबा महागामा
मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, संध्या आरती में गूंजे जयकारे, बाजारों में दिखी रौनक
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन महागामा प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों में मां दुर्गा के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना श्रद्धा एवं भक्ति भाव से संपन्न हुई. महागामा दुर्गा मंदिर, ऊर्जानगर, लहठी, खुटहरी और संग्रामपुर स्थित दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पूरे दिन मंदिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ, पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा. संध्या आरती के समय मंदिर परिसर जय मां दुर्गा के जयकारों से गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेककर सुख-समृद्धि और शांति की कामना की. पंडित सतीश झा ने बताया कि मां ब्रह्मचारिणी की उपासना से साधक को संयम, धैर्य और आत्मबल की प्राप्ति होती है तथा उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस पावन अवसर पर महागामा क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है. रंग-बिरंगी लाइटों से सजे मंदिर परिसर रात्रि में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. वहीं मूर्तिकार दुर्गा प्रतिमा के निर्माण में पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं. इधर, बाजारों में भी दुर्गा पूजा की रौनक दिखने लगी है. कपड़े, सजावटी सामान और मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बनी रही. पूजा को लेकर जगह-जगह मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. दुकानदारों ने स्टॉल सजाने शुरू कर दिये हैं. वहीं, बाहर राज्यों से लोग पूजा में शामिल होने के लिए अपने-अपने घर लौटने लगे हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
