Jharkhand News: सब्जी बेचकर लौट रहा था घर, अपराधियों ने बीच सड़क पर चला दी गोली, घायल युवक की हालत गंभीर

Jharkhand News: गोड्डा के बाजिदपुर गांव का रहने वाला पंकज मंडल सब्जी बेचकर अपने घर जा रहा था. इस क्रम में मेहरमा बाजिदपुर मुख्य मार्ग सिंघाड़ी के पास अज्ञात अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली कनपटी से सटकर निकल गयी. घायल खून से लथपथ हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2022 11:30 AM

Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार की रात को सब्जी बेचकर घर जा रहे युवक पर गोली चला दी. इससमें यवुक घायल हो गया. घायल 32 वर्षीय पंकज मंडल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया है. चिकित्सक डॉ विवेक कुमार सिन्हा के मुताबिक युवक की कनपटी से सटकर गोली निकल गयी है. घायल युवक की गर्दन के पास से खून का रिसाव जारी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सब्जी बेचकर जा रहा था घर

गोड्डा के मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार बाजिदपुर गांव का रहने वाला पंकज मंडल सब्जी बेचकर अपने घर जा रहा था. इस क्रम में मेहरमा बाजिदपुर मुख्य मार्ग सिंघाड़ी के पास अज्ञात अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली कनपटी से सटकर निकल गयी. घायल खून से लथपथ हो गया. इसने सिंघाड़ी गांव पहुंचकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में लातेहार के शख्स का शव पलामू से बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने अपराधी को भागते देखा

गोली चलाने के बाद अज्ञात अपराधी भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने घायल पंकज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में भर्ती कराया. डॉ विवेक कुमार सिन्हा ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने के कारण उसे गोड्डा रेफर कर दिया. मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर व एसआई जितेंद्र वर्मा के साथ पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने अपराधी को सिंघाड़ी की ओर भागते देखने की जानकारी दी. घायल पंकज ने किसी अपराधी का नाम पुलिस को नहीं बताया है. इसने किसी पर आशंका भी जाहिर नहीं की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Chaitra Navratri 2022: देवी धाम में लगा मेला, मां की पूजा व प्रेत-बाधा मुक्ति के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु

रिपोर्ट: नीरभ किशोर

Next Article

Exit mobile version