आपसी विवाद में खंती से मारकर किया घायल, अस्पताल में चल रहा उपचार
चोट की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर
बंसतराय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में आपसी विवाद में एक पक्ष को खंती से हमले कर घायल कर दिया गया है. घायल का नाम कृष्णमोहन राय है. गांव के ही धीरज राय, नीरज राय व इंदु देवी ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले को लेकर घायल के बडे भाई ने बताया कि घटना को सोमवार को ही अंजाम दिया गया है. घायल की पत्नी के साथ भी मारपीट की गयी है. यह भी बताया कि मारपीट में घायल होने के बाद बसंतराय थाना द्वारा सीधे पथरगामा अस्पताल भेज दिया गया. वहां चोट की गंभीरता को देखते हुए घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल पक्ष ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. बताया कि कार्रवाई नहीं होने से घायल पक्ष डरा व सहमा है. इस पर पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
