दिव्यांगों व वरिष्ठ नागिरकों के लिए सुलभ चुनावी प्रक्रिया में मदद करे समिति: एसडीओ
दिव्यांगों व वरिष्ठ नागिरकों के लिए सुलभ चुनावी प्रक्रिया में मदद करे समिति: एसडीओ
प्रतिनिधि, महगामा. अनुमंडल कार्यालय महागामा में एसडीओ आलोक वरण केसरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से महागामा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष के रूप में एसडीओ तथा सदस्य के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी महागामा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महागामा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महागामा, दिव्यांग व्यक्तियों के संगठनों के प्रतिनिधि के रूप में मोहम्मद हबीब और विजय पासवान तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत महागामा को शामिल किया गया. बैठक के दौरान बताया गया कि गठित समिति दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए चुनावी प्रक्रिया को सुलभ बनाने के उद्देश्य से कार्य करेगी. इसके तहत दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं का मतदान केंद्रवार डाटा का संधारण, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों की पहचान, जो मतदाता सूची में नामांकित नहीं हैं उनका नामांकन, सुगम्य पंजीकरण, मतदान केंद्र और मतदाता जागरूकता अभियान चलाना, बीएलओ और अन्य चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए विधानसभा स्तर पर आयोजित सभी प्रशिक्षणों में वरिष्ठ और दिव्यांग जनों की विशेष आवश्यकताओं पर ध्यान दिलाना, विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग जनों के नामांकन एवं जागरूकता के लिए विशेष शिविर आयोजित करना, दिव्यांग जनों के कल्याण से संबंधित कार्य में सक्रिय सुझाव देना, उनकी चुनावी भागीदारी बढ़ाने के लिए आवश्यक कदमों की सिफारिश करना, तथा विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों में से जिला आइकॉन की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश करना शामिल है. बैठक में एमओ संजीव कुमार, महिला पर्यवेक्षिका कनकलता सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
