आवास योजना में लायें तेजी, लापरवाही पर होगी कानूनी कार्रवाई: बीपीओ
मेहरमा में पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों के साथ बीपीओ ने की योजना समीक्षा बैठक
मेहरमा प्रखंड स्थित सभागार में बुधवार को बीपीओ साहेबलाल हांसदा की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य आवास योजना और मनरेगा कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन करना था. बैठक के दौरान बीपीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि आवास योजना की रफ्तार बेहद धीमी है. कई लाभुकों ने प्रथम किस्त की राशि प्राप्त करने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, जो गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि वे ऐसे लाभुकों से तुरंत संपर्क करें और उन्हें निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहें. यदि लाभुक फिर भी कार्य शुरू नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मनरेगा योजनाओं की प्रगति की चर्चा करते हुए बीपीओ ने कहा कि बरसात से पहले सभी अधूरे कार्यों को पूरा कर लिया जाये. इसके अतिरिक्त, बारिश के दौरान भी मजदूरों को कार्य मिले, इसके लिए पंचायत स्तर पर बारिश में चालू रहने योग्य योजनाओं को पुनः सक्रिय करने के निर्देश दिये गये. बैठक में अजीत कुमार सिंह, अनुज कुमार, खगेश रमानी, राजीव रेमंड मुर्मू, रबिंद्र मुर्मू, मो. रागिव सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
