समूह की दीदी के बीच सब्जी का बीज वितरित

प्रखंड आजीविका समन्वयक ने किसानों को बीज लगाने की दी तकनीकी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 11:56 PM

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन आत्मा गोड्डा की ओर से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी द्वारा कृषि तकनीकी सूचना केंद्र पथरगामा में जे एस एल पी एस समूह के कृषक के साथ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस क्रम में उद्यान विभाग द्वारा उद्यान विकास योजना के अंतर्गत 96 किसानों के बीच सब्जी बीज का वितरण किया गया. जेएसएलपीएस प्रखंड आजीविका समन्वयक ताराचंद साह ने सभी किसानों को बीज लगाने की तकनीकी जानकारी एवं खाद दवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सभी किसानों को बताया गया कि प्राकृतिक खेती कर अपने खेतों की उर्वरा शक्ति को कैसे बढ़ा सकते हैं एवं किसान फसल का पैदावार को कैसे बढ़ा सकते हैं. प्रकृति खेती से जमीन का उर्वरा शक्ति के बढ़ाने की जानकारी दी गयी. गोष्ठी में किसान को उन्नत नर्सरी, मिट्टी उपचार, बीज उपचार, लगाने का तकनीकी जानकारी, किट प्रबंधन, खाद प्रबंधन एवं रोग प्रबंधक, फसल में आने वाला बीमारी व खाद दवा के मात्रा के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. किसान गोष्ठी में बीटीएम पवन कापरी द्वारा उन्नत बीज लगाने की जानकारी की गयी. इस मौके पर जे एस एल पी एस से जुड़ी समूह की दीदी एवं अन्य किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है