कलश शोभायात्रा के साथ असोता गांव में भागवत कथा प्रारंभ

501 कन्याओं ने असौता गांव से श्रीमतपुर, बेलटिकरी, जटामा होते हुए मोहनी गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 11:34 PM

महागामा. प्रखंड क्षेत्र के असौता गांव में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान 501 कन्याओं ने असौता गांव से श्रीमतपुर, बेलटिकरी, जटामा होते हुए मोहनी गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण पहुंची. जहां पर कहलगांव से लाया गया. गंगाजल पवित्र कलश में भरकर विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंची. कथा स्थल पर पहुंचने के बाद मंत्रोच्चार के साथ भागवत कथा स्थल पर कलश स्थापित किया गया. इस दौरान आयोजक कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने बताया कि कथा व्यास अभयानंद अभिषेक शास्त्री जी महाराज द्वारा सात दिनों तक भागवत कथा का वाचन किया जायेगा. कलश शोभायात्रा के दौरान गाजे-बाजे के साथ भक्ति भाव में श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए साथ चल रहे थे. भागवत कथा आयोजन को लेकर कमेटी के अजय शर्मा, योगेंद्र यादव, महेंद्र यादव, नीरू यादव, प्रसादी तूरी, जलधर यादव, चंद्र यादव सहित सभी ग्रामीण जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है