अपराध नियंत्रण को लेकर रहें सतर्क, नियमित हो गश्ती : एसपी

उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर सतर्क रहें. क्षेत्र में लगातार गश्ती बनाये रखें.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2025 7:16 PM

ललमटिया थाना पहुंचकर एसपी ने लंबित मामलों की समीक्षा की प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया थाना पहुंचकर एसपी मुकेश कुमार ने थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि थाना निरीक्षण पुलिस मैन्युअल के अनुसार एक नियमित प्रक्रिया है. स्टेशन डायरी का रखरखाव व लंबित मामलों का समीक्षा शामिल रहता है. उन्होंने थाना प्रभारी रोशन कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी लंबित मामले हैं, उसका निष्पादन जल्द करें. कुर्की-जब्ती व फरार वारंटी का निष्पादन करें. न्यायालय के निर्देश पर लंबे समय से फरार अपराधियों को जल्द पकड़ कर कोर्ट में पेश करें. उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए कई निर्देश दिया. पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है. जनता में विश्वास पैदा कर कार्य करें. जनता की सुरक्षा को लेकर आम लोगों पर विश्वास बनाये. पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक नियमित रूप से करें. उन्होंने कहा कि यह थाना राजमहल कोल परियोजना से जुड़ा है. इसलिए कोयला खदान में भी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखें. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर सतर्क रहें. क्षेत्र में लगातार गश्ती बनाये रखें. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में ग्रामीण का भी सहयोग आवश्यक रहता है. इस दौरान उन्होंने थाना के रजिस्टर एवं दस्तावेज का अवलोकन किया. उन्होंने साफ-सफाई व थाना को स्वच्छ रखने का भी निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी ध्रुव कुमार, शिवदयाल सिंह एवं पुलिस बल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है