मुश्किल से प्राप्त होता है मनुष्य जीवन, भगवान का करें स्मरण

श्रीपुर बाजार गांव में श्रीश्री 108 श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन प्रवचन में बोले बाबा धनंजय

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 11:20 PM

बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुर बाजार गांव में श्रीश्री 108 श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन प्रवचन करते हुए बाबा धनंजय वैष्णव जी ने कहा कि मनुष्य का जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. भाग्यशाली व्यक्ति को ही मनुष्य का जीवन प्राप्त होता है. इसका सदुपयोग करें औैर भगवान के ध्यान में समय दें. अपने व्यस्त समय से वक्त निकाल कर भगवान का स्मरण करना चाहिए. इससे सभी पाप का नाश होता है. भगवान के कथा का आयोजन होता है, तो उसे सुनने अवश्य पहुंचें. क्योंकि उस स्थल पर भगवान का निवास हो जाता है. कथा में सुने गये गये प्रवचन का अवश्य अनुकरण करें. मनुष्य का जीवन सफल हो जाएगा. अपने माता-पिता व गुरु का सम्मान करें. गरीबों का यथाशक्ति सहयोग करें. परोपकार की भावना ही मनुष्य को महान बनाता है. मौके पर लक्ष्मण उपाध्याय, उदयकांत मिश्रा, कृष्णा देव भगत, संजीव भगत, ओम प्रकाश मंडल, नंदू गुप्ता, रेखा देवी, रूबी देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है