मृतक के परिजन को मिला औपबंधिक नियुक्ति प्रमाण पत्र
आश्रित द्वारा अपने सभी कागजात जमा करने के बाद नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा

राजमहल कोल परियोजना के उर्जा नगर अस्पताल में मृतक की पत्नी प्रमिला हेंब्रम को औपबंधिक नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया. परियोजना के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चरणजीत सिंह एवं कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार द्वारा औपबंधिक नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी करते हुए कहा कि परियोजना के खनन क्षेत्र में कार्यरत डंपर ऑपरेटर अमित किस्कू की मौत कार्य के दौरान छह जून के सेकंड शिफ्ट में हो गयी थी. कोल इंडिया के नियमानुसार कार्य के दौरान मौत होने वाले कर्मी को अनुकंपा के आधार पर तत्काल तुरंत नियुक्ति प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया है. उसी के तहत औपबंधिक नियुक्ति पत्र जारी किया गया है. आश्रित द्वारा अपने सभी कागजात जमा करने के बाद नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस दौरान यूनियन नेता प्रमोद हेंब्रम, जयराम यादव, महेंद्र हेंब्रम, मुकेश झा, शंकर गुप्ता ने कहा कि नियुक्ति प्रमाण पत्र दिलाने में सभी का सहयोग रहा है. कार्य के दौरान डंपर ऑपरेटर की मृत्यु हो गयी थी. बेहद दुखद घटना हुआ था. नियुक्ति प्रमाण-पत्र देने में प्रबंधन का भी सकारात्मक पहल रहा है. इसके लिए प्रबंधन धन्यवाद के पात्र हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है