आंगन में खेलने के दौरान सर्पदंश से बच्चे की मौत

झाड़ फूंक के चक्कर में फिर बच्चे की गयी जान, घटना से गांव में मचा कोहराम

By SANJEET KUMAR | June 15, 2025 11:51 PM

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में दिल दहला देने वाली हृदयविदारक घटना घटी है. रविवार की सुबह हीरालाल सिंह के चार वर्षीय पुत्र राज बाबू सिंह सुबह उठने के बाद अपने घर आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान जहरीले सांप ने डंस लिया. सर्पदंश के बाद बच्चा रोने लगा, तब घर के सभी लोग जमा हो गये और गांव में झाड़-फूंक कराने ले गये. झाड़फूंक के चक्कर में बच्चे के इलाज में विलंब हो गया. इसके बाद गांव के ही युवक योगेंद्र सिंह को जब खबर मिली तो तुरंत बच्चे को लेकर मर्सी अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. चिकित्सक ने बताया कि बच्चा रास्ते में ही दम तोड़ चुका था. वहीं बच्चे का मां का रो-रो कर बुरा हाल है. वह बार-बार बेहोश हो रही थी. इस घटना से पूरे गांव के लोग सदमे में हैं. वहीं बच्चे के पिता हीरालाल दूसरे प्रदेश में कार्य करने गये हैं.

ओझा गुनी ले रहा है सर्पदंश के शिकार की जान

लाख समझाने के बाद भी सर्पदंश के शिकार लोग ओझा गुनी तथा झाड़फूंक के चक्कर में फंस रहे हैं. ऐसे में उनकी जान जा रही हैं. सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से रास्ते में ही सर्पदंश के शिकार लोगो की जान जा रही हैं. यदि समय पर बच्चा पहुंच जाता तो जान बच जाती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है