पशुओं के ट्रेन से टकराव को रोकने के लिए किया गया जागरूक

मालदा डिविजन की ओर से पशुपालकों को सुरक्षा के प्रति किया गया सचेत

By SANJEET KUMAR | May 14, 2025 11:31 PM

मालदा डिविजन की ओर से पशुओं के ट्रेन से टकराव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मालदा डिविजन से आयी टीम ने पशुओं से संभावित टकराव के पहले गोड्डा-हंसडीहा व हंसडीहा-मंदारहील रेलखंड पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से पशुपालकों को समझाया गया. रेलवे की ओर से बताया गया कि मंडल रेल प्रबंधक यतीश कुमार के नेतृत्व में ट्रेनों के संचालन की सुरक्षा और समयबद्धता को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इस अभियान में आरपीएफ के अधिकारी, भागलपुर व गोड्डा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर तथा मालदा मंडल के परिचालन, इंजीनियरिंग एवं वाणिज्य विभागों के अधिकारियों की संयुक्त भागीदारी रही. अभियान का उद्देश्य आसपास के गांवों के निवासियों को रेल पटरियों के निकट आवारा मवेशियों की उपस्थिति से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करना था. रेलवे की ओर से अपील किया गया कि आवारा मवेशी पशुओं को रेलवे के पटरी पर नहीं जाने दें. ट्रेन आने से पहले हटा दिया जाये, ताकि किसी पशुओं की रेल आदि के टकराने से मौत नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है