सरभंगा गांव में मादक पदार्थ सेवन के खिलाफ किया गया जागरूक
नशा मुक्ति का संदेश समाज में देने की दिलायी गयी शपथ
महागामा प्रखंड के जियाजोरी क्लस्टर अंतर्गत सरभंगा गांव में मादक पदार्थ सेवन के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत किया गया. इस दौरान सामुदायिक समन्वयक संजीव कुमार व श्रवण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाव को लेकर जागरूक करना है. इस दौरान जेएसएलपी से जुड़ी सखी मंडल की दीदी को दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर कविता देवी द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण में सखी मंडल की दीदीयों को अपने ग्राम संगठन स्तर पर रैली, दीवाल लेखन, रंगोली प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश समाज में देने का शपथ दिलायी गयी. प्रशिक्षण में जियाजोरी क्लस्टर की अध्यक्ष आशा देवी, सचिव गुंजा देवी, कोषाध्यक्ष इंदू देवी, सिंधु देवी, बसंती किस्कू, जीवा हेंब्रम, मुन्नी देवी के अलावा सिनपुर, सरोतिया, सरभंगा व जियाजोरी पंचायत के सभी ग्राम संगठन की दीदी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
