नाबालिग लड़की का अपहरणकर्ता गिरफ्तार, भेजा जेल

मामले को लेकर थाना में दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी

By SANJEET KUMAR | May 14, 2025 11:38 PM

पथरगामा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की के पिता ने इस मामले को लेकर पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थाना में नाबालिग लड़की के पिता द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 80/25 दर्ज की गयी थी. पथरगामा थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर रजौन खुर्द गांव निवासी योगेश कुमार मंडल को आरोपी बनाया गया था, जिसे पथरगामा थाना के अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर अपहरणकर्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं थाना में आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया गया, जबकि नाबालिग लड़की को गोड्डा न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है