उद्घाटन की बाट देख रहा है राजाभिठा थाना भवन

आवासीय परिसर के साथ-साथ अन्य सभी मूलभूत सुविधा भवन में उपलब्ध

By SANJEET KUMAR | June 8, 2025 11:48 PM

बोआरीजोर प्रखंड के राजाभिठा थाना का भवन करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हो गया है. लेकिन उद्घाटन नहीं होने के कारण थाना को नया भवन नहीं मिल पा रहा है. वर्तमान समय में थाना डाक बंगला परिसर में कई वर्षों से चल रहा है. डाक बंगला में हाजत एवं पदाधिकारी पुलिसकर्मी को रहने का भी सुविधा नहीं है. अत्यंत कठिनाई से पुलिस रहकर अपना कार्य करते हैं. कई महीने पूर्व थाना का भवन बनकर तैयार हो गया है. थाना का कार्यालय नया भवन में आ जान से पुलिसकर्मी को काफी सुविधा होगी क्योंकि नया भवन सभी तरह के सुविधा उपलब्ध है. आवासीय परिसर के साथ-साथ अन्य सभी मूलभूत सुविधा भवन में उपलब्ध है. थाना प्रभारी निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि थाना को कई वर्षों से अपना भवन नहीं था. वर्तमान समय में भवन बन चुका है. नवनिर्मित थाना भवन में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है. कार्यालय थाना भवन में चले जाने से पुलिस के साथ-साथ ग्रामीण को भी सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है