पोड़ैयाहाट में 61 बोतल शराब व बीयर की बोतलें जब्त

लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 6:27 PM

गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के डांड़े कमराढोल मुख्य मार्ग सिजुआ के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर दो मोटरसाइकिल से 46 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 15 बोतल बीयर जब्त किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है. बताया कि सिजुआ गांव के समीप मोटरसाइकिल संख्या बीआर 51 ई 6347 एवं जेएच 17 वाइ 0581 अवैध शराब लेकर बिहार की ओर जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. इसके आलोक में पुलिस द्वारा टीम बनाकर कार्रवाई की गयी. इसमें रॉयल चैलेंज दो पीस, रॉयल स्टिक 32 पीस, किंगफिशर 15 पीस पुलिस के हाथ लगा है. बताया कि एसपी द्वारा लगातार चुनाव के बाबत विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अभियुक्त व स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम काम कर रही है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव, जाफरान खान सहित थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version