कार्तिक मेले में मिट्टी के बर्तन और खिलौनों ने खींचा लोगों का ध्यान
परंपरा और कला का अद्भुत संगम, बच्चों और महिलाओं में खास आकर्षण
महागामा प्रखंड क्षेत्र के हनवारा में चल रहे दो दिवसीय कार्तिक मेले में इस बार मिट्टी से बने बर्तन और खिलौने लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. मेले की दुकानों पर पारंपरिक बर्तनों के साथ-साथ मिट्टी से बने सेब, पपीता, शरीफा, अमरूद और सब्जियों जैसे टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, लौकी आदि को खूबसूरत रंगों से सजाकर बिक्री के लिए रखा गया है. खिलौनों और बर्तनों की कलात्मकता देखकर मेला आने वाले लोग इन्हें खरीदने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. विशेष रूप से बच्चे और महिलाएं इन रंग-बिरंगे मिट्टी के सामान में गहरी रुचि दिखा रहे हैं. सीमावर्ती क्षेत्र से आये कुम्हार अजय कुमार ने बताया कि वे हर साल इस मेले में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं और इस बार नये डिजाइन और आकर्षक रंगों का उपयोग किया है. उनका मानना है कि मिट्टी की कला परंपरा को जिंदा रखने के साथ-साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी करती है. मेले में आये लोगों ने कहा कि आधुनिक प्लास्टिक और स्टील के युग में मिट्टी से बने सामान देखना और खरीदना एक सुखद अनुभव है. हनवारा कार्तिक मेला कला और संस्कृति के संरक्षण का महत्वपूर्ण मंच बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
