सीने में कलश स्थापित कर महिला ने पेश की भक्ति की मिसाल

पथरगामा के खैरटोला परसपानी दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

By SANJEET KUMAR | September 26, 2025 11:08 PM

पथरगामा प्रखंड के खैरटोला परसपानी स्थित दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर एक महिला भक्त द्वारा सीने में कलश स्थापित कर भक्ति की अनूठी मिसाल पेश की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपानी निवासी जय मंगल कुमार की पत्नी उषा देवी ने गहरी आस्था के साथ अपने सीने पर कलश स्थापित किया है. बताया गया कि उषा देवी पिछले छह वर्षों से हर शारदीय नवरात्र में विधिवत पूजा के साथ यह धार्मिक अनुष्ठान करती आ रही हैं. पंडित परमानंद झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गयी है. नवमी के दिन हवन के उपरांत दशमी को कलश का विधिपूर्वक विसर्जन किया जाएगा. महिला भक्त के पति जय मंगल कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी की देवी दुर्गा में अटूट श्रद्धा है, जिसके चलते वह नवरात्र के दौरान कठोर नियमों का पालन करती हैं. इधर, उषा देवी की आस्था, संयम और साधना को देखकर ग्रामीण श्रद्धालु उन्हें नमन कर रहे हैं. गौरतलब है कि खैरटोला परसपानी के दुर्गा मंदिर में बांग्ला परंपरा के अनुसार मां दुर्गा की पूजा-अर्चना होती है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है