युवती ने खाया कीटनाशक, गंभीर

मुफस्सिल थाना के मलहारा गांव की घटना... घरेलू विवाद में गुस्से में आकर युवती ने उठाया कदम गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलहारा गांव में कीटनाशक दवा खाने से 15 वर्षीय पूजा कुमारी की हालत बिगड़ गयी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदकिशोर पंडित की पुत्री ने घर में कीटनाशक दवा सुबह करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 1:21 AM

मुफस्सिल थाना के मलहारा गांव की घटना

घरेलू विवाद में गुस्से में आकर युवती ने उठाया कदम
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलहारा गांव में कीटनाशक दवा खाने से 15 वर्षीय पूजा कुमारी की हालत बिगड़ गयी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदकिशोर पंडित की पुत्री ने घर में कीटनाशक दवा सुबह करीब नौ बजे खा लिया था. घर में मोबाइल के विवाद के कारण युवती ने आत्मघाती कदम उठाया है.
परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. महिला वार्ड में युवती के इलाज के बाद स्थिति में सुधार हो रहा है. सूचना मिलने पर पोड़ैयाहाट विधायक के पीए देवेंद्र पंडित ने सदर अस्पताल पहुंच कर युवती के परिजनों को सहयोग किया. मामले को लेकर थाना के दारोगा बीएन सिंह द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है.