आठ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार, भेजा गया जेल

तीनों के पास से 12 पुड़िया में 8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

By SANJEET KUMAR | June 20, 2025 11:55 PM

गोड्डा नगर थाना की पुलिस द्वारा अवैध मादक कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त कुल तीन आरोपियों को भी पकड़ हैं. पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 पुड़िया में 8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. पकड़े गये तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर जेपीएन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की पुलिस लगातार अवैध मादक द्रव्यों के खरीद फरोख्त व सेवन को लेकर छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के नहर चौक के पास गायत्री मंदिर के पीछे तीनाें आरोपियों द्वारा नशापान के साथ-साथ खरीद फरोख्त किया जा रहा है. इसकी सूचना पर पुलिस ने तीनों को रंगेहाथ पकड़ लिया. तीनों के पास से 12 पुड़िया में 8 ग्राम ब्राउन शुगर हाथ लगा हैं. बताया कि पकड़ाये तीनों की पहचान की गयी है. नगर थाना क्षेत्र के ही गोढ़ी का रोकश कुमार पिता अनिल यादव, सोनू कुमार पिता शालीग्राम यादव, ओम कुमार पिता दामोदर झा को पकड़ा गया है. तीनों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल भी बरामद किया है. नगर थाना कांड संख्या 120/25 के तहत तीनों पर मामला दर्ज किया गया है. बताया कि राकेश कुमार को पहले भी इस मामले में पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है. इन नशेड़ियों को पकड़ने गयी टीम में सदर अंचल अधिकारी ऋषिराज, इंस्पेक्टर दिनेश महली, एसआइ रोहित यादव, भोलानाथ दास, रामदेव वर्मा, अशोक कुमार दुबे, गौरव कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है