ओके :::: प्रेरकों को दिये शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के टिप्स

प्रतिनिधि, महगामामहगामा मध्य विद्यालय में गुरुवार को प्रेरकों के लिये तीन दिवसीय बुनियाद प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें बीइइओ मो जियारूल इसलाम ने प्रेरकों को विद्यालय में पठन-पाठन के स्तर में सुधार लाने के टिप्स बताये. विद्यालय के सचिव व प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर पठन-पाठन की व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने की जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 12:05 AM

प्रतिनिधि, महगामामहगामा मध्य विद्यालय में गुरुवार को प्रेरकों के लिये तीन दिवसीय बुनियाद प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें बीइइओ मो जियारूल इसलाम ने प्रेरकों को विद्यालय में पठन-पाठन के स्तर में सुधार लाने के टिप्स बताये. विद्यालय के सचिव व प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर पठन-पाठन की व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने की जानकारी दी गयी. ………तसवीर: 19 जानकारी देते प्रशिक्षक, 20 प्रशिक्षण में शामिल लोग