ऊर्जानगर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सातवां जिला सम्मेलन संपन्न
तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन की तैयारियों को लेकर 25 प्रतिनिधि होंगे शामिल
राजमहल कोल परियोजना स्थित ऊर्जानगर विवाह भवन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सातवां जिला सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड सुरेश प्रसाद यादव ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री महेंद्र पाठक ने कहा कि आगामी 24 से 26 अगस्त तक रांची के मोहराबादी मैदान में तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन का आयोजन सुनिश्चित हुआ है. इस सम्मेलन में जिले से 25 प्रतिनिधि सदस्य भाग लेंगे, जबकि सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु रांची पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि सम्मेलन की शुरुआत एक बड़े जुलूस के साथ होगी और इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा की उपस्थिति भी रहेगी. सम्मेलन के माध्यम से संगठन को मजबूती देने, विचारधारा को विस्तार देने और सरकार की जनविरोधी नीतियों पर चर्चा की जाएगी. एटक के महासचिव अशोक यादव ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा सदैव गरीब, मजदूर एवं किसानों के हित में रही है, जबकि वर्तमान केंद्र सरकार गरीब-विरोधी नीतियों के माध्यम से उनका शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सम्मेलन में केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी और जन संघर्ष को तेज करने की रणनीति बनाई जाएगी. मौके पर कन्हाई पहाड़िया, पशुपति कोल, दीप नारायण यादव, डॉ. राधेश्याम चौधरी, बाबूलाल किस्कू, गुरु प्रसाद हाजरा, निहारिका कुमारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
