भगवान बलभद्र की हुई पूजा
गोड्डा : भगवान बलभद्र की पूजा अग्रसेन भवन में धूमधाम से हुई. इस मौके पर अग्रसेन भवन में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत पहले भगवान बलभद्र की पूजा से की गयी. इस मौके पर प्रसाद आदि वितरण किया गया. कार्यक्रम में जुटे बलभद्र परिवार के सदस्यों ने विचारों को […]
गोड्डा : भगवान बलभद्र की पूजा अग्रसेन भवन में धूमधाम से हुई. इस मौके पर अग्रसेन भवन में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत पहले भगवान बलभद्र की पूजा से की गयी. इस मौके पर प्रसाद आदि वितरण किया गया. कार्यक्रम में जुटे बलभद्र परिवार के सदस्यों ने विचारों को रखा.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बलभद्र परिवार के बच्चे व बच्चियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुत किया. बच्चों के बीच क्विज, संगीत, वाद-विवाद, रिकॉर्डिग डांस आदि की प्रस्तुति की गयी. इस मौके पर स्वागत गान रजनी कुमारी व शालू कुमारी ने गाया. क्विज प्रतियोगिता में सौरभ व नैना ने अपना जलवा बिखेरा, वहीं रिकॉर्डिग डांस मे खुशी कुमारी, चेन्नई एक्सप्रेस में रानी कुमारी ने गीत गाकर मौजूद दर्शकों से तालियां बटोरी. वहीं अनु रानी ने गीत गाकर कार्यक्रम में प्रस्तुति दी.
