संगठित एवं असंगठित मजदूरों की समस्याओं का हो समाधान : रमेंद्र

यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन एटक का 13वां केंद्रीय सम्मेलन आयोजित

By SANJEET KUMAR | June 11, 2025 11:47 PM

भुरकुंडा क्षेत्र में यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन एटक का 13वां केंद्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया. केंद्रीय नेता रमेंद्र कुमार ने राजमहल परियोजना के यूनियन प्रतिनिधि को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि राजमहल परियोजना एक बड़ी परियोजना है और एटक यूनियन परियोजना में एक बड़ा यूनियन है. इस यूनियन में मजदूरों की संख्या अधिक है. मजदूर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए यूनियन से उम्मीद लगाये रहता है. यूनियन को भी चाहिए कि संगठित एवं असंगठित मजदूरों की समस्या का समाधान हो. उन्होंने यूनियन प्रतिनिधि को परियोजना में अधिक से अधिक मजदूरों को यूनियन से जोड़ने की बात कही. कहा कि केंद्र सरकार नया श्रम कानून लाकर मजदूरों के हक एवं अधिकार छिनने की कोशिश कर रही है. यूनियन सरकार के इस काला कानून को किसी भी हाल में लागू होने नहीं देगा. मजदूरों की समस्या के साथ-साथ रैयत के विकास के बारे में भी चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि कोयला कंपनी मजदूरों के बल पर करोड़ों का मुनाफा अर्जन करती है. इसलिए मजदूर एवं रैयत को सभी तरह का मूलभूत सुविधा अवश्य मिलनी चाहिए. मजदूर को समय पर प्रमोशन मेडिकल एवं अन्य सुविधा पाने का अधिकार है. सम्मेलन के दौरान सर्व समिति से परियोजना के यूनियन नेता रामस्वरूप को केंद्रीय उपाध्यक्ष राम जी साह को केंद्रीय सचिव तथा गुरु प्रसाद हाजरा एवं संझली मुर्मू को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया तथा यूनियन प्रतिनिधि रामसुंदर महतो ,विनोद महतो, सीताराम महतो ,फारूक अंसारी को केंद्रीय नेता ने माला पहनाकर स्वागत किया. यूनियन के नेताओं को केंद्रीय स्तर पर जगह मिलने से परियोजना के यूनियन नेता बाबूलाल किस्कू, शंकर गुप्ता, वासु देवी, ताला बास्की, डोमन महतो, लखनदार लोहार ने सभी यूनियन प्रतिनिधि को शुभकामना देते हुए कहा कि केंद्रीय स्तर पर मजदूरों की समस्या का समाधान सभी प्रतिनिधि के सहयोग से सफल होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है