Giridih News :फोटो खींच सोशल मीडिया में डालने के लिए चुरायी बॉडीगार्ड की पिस्टल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक युवक जज के बॉडीगार्ड अशोक कुमार सिंह की सरकारी Giridih News :पिस्टल लेकर भाग गया. घटना सिहोडीह आम बागान की है.

By PRADEEP KUMAR | December 4, 2025 10:18 PM

यहां न्यायिक दंडाधिकारी के बॉडीगार्ड (पुलिस जवान) पिछले तीन-चार दिनों से पंचबा थाना क्षेत्र के मोहनपुर के मो उमर गुल उर्फ बिट्टू खान से चारपहिया वाहन चलाना सीख रहे थे. प्रतिदिन की तरह बुधवार की देर शाम भी दोनों आम बागान में पहुंचे. मैदान में गाड़ी घूम रही थी, एक्सीलेटर-ब्रेक की क्लास चल रही थी और जवान बिट्टू पर भरोसा करते हुए गाड़ी चलाना सीख रहा था. इसी दौरान बिट्टू ने पुलिस जवान से किसी बहाने कहा सर पिस्टल निकालकर सीट में रख दीजिए, ड्राइविंग में दिक्कत होगी. जवान ने बिना शक किये कमर से पिस्टल निकालकर कार में रख दिया. मौका पाकर बिट्टू पिस्टल पिस्टल और गाड़ी समेत वहां से भाग गया. जवान ने उसे खोजने की कोशिश की लेकिन बिट्टू का पता नहीं चला. इसके बाद उसने मुफस्सिल थाना को मामले की जानकारी दी.

वकील का ड्राइवर निकला चालक, कोर्ट में कार की चाबी फेंक हुआ फरार

ड्राइविंग सिखाने के बहाने जज के बॉडीगार्ड अशोक कुमार सिंह की सरकारी पिस्टल लेकर भागने के आरोपी मो उमर गुल उर्फ बिट्टू खान को पुलिस ने जब गिरफ्तार की, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. जिस वाहन से आरोपी युवक बिट्टू पुलिस जवान को ड्राइविंग सिखा रहा था, वह गिरिडीह कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील की निजी कार थी. आरोपी युवक उसी वकील का ड्राइवर था. इसी पहचान का फायदा उठाकर वह पिछले कई दिनों से बॉडीगार्ड को बेझिझक गाड़ी सिखा रहा था. पिस्टल छीनने के बाद बिट्टू ने भागने के लिए किसी सुनसान जगह की तलाश नहीं की, बल्कि सीधे गिरिडीह कोर्ट कैंपस जा पहुंचा. वहां पहुंचकर उसने अपने मालिक यानी संबंधित वकील को फोन किया और कोर्ट के बाहर बुलाया. वकील जैसे ही कोर्ट भवन से बाहर आये, आरोपित युवक ने कार की चाबी उनके पैरों के पास फेंक दी और मौके से फरार हो गया.

पुलिस के बढ़ते दबाव में धनबाद से लौट आया आरोपित, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार पिस्टल छीनने के बाद आरोपी युवक बिट्टू सीधे कोर्ट से निकलकर एक सफेद रंग की कार से धनबाद की ओर फरार हो गया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो अपनी पूरी टीम के साथ मामले की जांच में जुट गये. सबसे पहले पुलिस ने आरोपित युवक के घर पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में साफ दिखा कि आरोपी पिस्टल लेने के बाद कार से धनबाद की ओर भागा है. इस आधार पर पुलिस ने उसके परिचितों और परिजनों पर दबाव बनाना शुरू किया. दबाव बढ़ते ही आरोपित युवक घबराकर खुद वापस गिरिडीह लौटने लगा. लौटने के क्रम में पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह में उसके वाहन का पेट्रोल खत्म हो गया. पेट्रोल खत्म होते ही वह कार को वहीं छोड़ अपने घर की ओर भागा. जैसे ही वह अपने घर पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पिस्टल लेकर भागे युवक का अजीबो-गरीब खुलासा

पुलिस के पूछताछ शुरू की, तो युवक टालमटोल करता रहा. कड़ाई से पूछताछ में युवक ने बताया कि कि उसका अपराधन करने का कोई इरादा नहीं था, ना किसी पर हमला करने का प्लान और ना पिस्टल बेचने की कोशिश. उसने बताया कि उसे सरकारी पिस्टल के साथ फोटो खिंचवाने और उसे लेकर घूमने का शौक था. उसने कई दिनों से प्लान बना रखा था कि किसी तरह मौका मिलते ही वह जवान की पिस्टल हाथ में ले लेगा और उसके साथ तस्वीरें खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डाल देगा. अपने बयान में उसने यह भी कहा कि सरकारी पिस्टल हाथ में लेकर घूमना ही मेरे लिए एक स्टाइल था. बस एक बार उसे हाथ में लेने की इच्छा थी.

छापेमारी में ये थे शामिल :

छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआई संजय कुमार, विवेक माथुरी, शैलेंद्र कुमार व एएसआई चंदन तिवारी समेत पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है