Giridih News: डेंगू से पीड़ित युवक की उपचार के दौरान में मौत

Giridih News: डेंगू बुखार से पीड़ित 22 वर्षीय युवक की उपचार के क्रम में मौत हो गयी. मृतक नीरज कुमार देवरी थाना क्षेत्र के पर्वतुडीह गांव निवासी किसान जयदेव राय का पुत्र था.

By MAYANK TIWARI | December 27, 2025 10:01 PM

युवक की मौत की घटना से आहत परिवार के सदस्यों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. शनिवार की दोपहर में युवक का शव पर्वतुडीह पहुंचा तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक नीरज यूपी के नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता था. वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. आठ दिन पूर्व वह डेंगू बुखार से पीड़ित हो गया. तबियत बिगड़ जाने के बाद उसे उपचार के लिए नोएडा से रांची स्थित अस्पताल ले जाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है