Giridih News :पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीन पर करें काम : भूपेंद्र
Giridih News :जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्षों की बैठक परिसदन में शुक्रवार को हुई. बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की उपस्थिति में हुई.
बैठक में 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के स्थापना के 140 वर्ष पूरे होने पर सभी पंचायत और पंचायत कमेटी के पदाधिकारी के घरों पर पार्टी का झंडा फहराने को ले प्रखंड अध्यक्षों के बीच झंडा वितरण किया गया. कहा गया कि पार्टी के आजादी से पहले और अब तक किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है, क्योंकि देश में नयी पीढ़ी आ गयी है, जो आजादी में कांग्रेस के किये गये कार्यों से अनजान है. कहा गया कि वर्तमान केंद्रीय सत्ता नयी पीढ़ी को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. उन्हें हकीकत से रू-ब-रू कराना कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पहली प्राथमिकता होनी चाहिये. जिले में संगठन के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्षों का अभिनंदन किया गया और उन्हें निर्देश दिया गया कि वे मुख्य संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करें.
जिले में कांग्रेस मजबूत स्थिति में
सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी ने कहा कि गिरिडीह जिला में कांग्रेस काफी मजबूत है. लेकिन, अभी हमें और भी बहुत कुछ करना है. राहुल गांधी लगातार पार्टी को मजबूत करने के लिए भाजपा के भ्रामक प्रचार के खिलाफ पूरे देश की जनता को जागरूक कर रहे हैं. हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार जमीन पर काम करें और जनता के कार्यों पर ध्यान दें. ताकि, जनता हमारी ओर आकर्षित हो सके. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने भी कार्यकर्ताओं को जनता से जुड़ने का निर्देश दिया. कहा कि झारखंड सरकार लगातार जनता के हितों में काम कर रही है. पेसा कानून हमारी सरकार ने पास किया, वह महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसमें ग्राम पंचायत ही ग्राम की मालिक होगी और अपने स्थानीय परंपराओं के अनुसार अपने कानून का निर्माण कर सकेगी. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि लगातार पार्टी का संगठन मजबूत हो रहा है. हमारे लिए बूथ लेवल के कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण हैं. वही पार्टी को मजबूती प्रदान करते हैं और बूथ पर हमारे लिए लड़ते हैं. उनके सम्मान की रक्षा हर हाल में की जायेगी.
ये थे उपस्थित
मौके पर कांग्रेस नेता अजय सिन्हा, नरेश वर्मा, धनंजय सिंह, अशोक विश्वकर्मा, विमल सिंह, पप्पू विश्वकर्मा, यश सिन्हा, निजामुद्दीन अंसारी, मनोज राय, निरंजन तिवारी, अभिनंदन प्रताप सिंह, मो निजामुद्दीन, धनंजय गोस्वामी, नागेश्वर मंडल, रणधीर चौधरी, इतवारी वर्मा, सचिन यादव, अर्जुन यादव, शांतनु मिश्रा, गायत्री देवी, सोहेल इराकी, विनीत भास्कर, पंकज सागर, महमूद अली खान, बिलाल हुसैनी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
