Giridih News :महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को बांधी राखी
Giridih News :अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद व ओजस्विनी ने गुरुवार को मुफस्सिल व पचंबा थाना में तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी. नेतृत्व राष्ट्रीय महिला परिषद की अध्यक्ष पूनम सिन्हा कर रही थी.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषदव व ओजस्विनी ने गुरुवार को मुफस्सिल व पचंबा थाना में तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधा. नेतृत्व राष्ट्रीय महिला परिषद की अध्यक्ष पूनम सिन्हा कर रही थी. उन्होंने कहा राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि समाज की ओर से प्यार, सम्मान और विश्वास की डोरी है. पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर रहकर दिन-रात हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं, ऐसे में यह छोटा सा प्रयास उनके प्रति हमारी कृतज्ञता व्यक्त करने का एक तरीका है. जवानों ने भी भावुक होकर रक्षा का वचन दिया और महिलाओं की इस पहल की सराहना की. मौके पर रविशंकर पांडेय, रितेश पांडेय, राम बाबू गुप्ता, कुंदन केशरी उपस्थित थे. वहीं, ओजस्विनी संस्था की काजल कुमारी, नेहा कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनाली कुमारी, शिवानी कुमारी, विनीता कुमारी, अंकिता कुमारी, पलक सिन्हा और नीलम कुमारी समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
